Site icon Easy Hindi Vyakaran

अल्पविराम की परिभाषा, नियम, उपयोग और उदाहरण

alpviram chinh

नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम अल्पविराम की समस्त जानकारी पढ़ने वाले हैं तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़िए।

पिछले पेज पर हमने विराम चिन्ह की जानकारी शेयर की थी तो उस आर्टिकल को भी पढ़े। चलिए आज इस पेज पर हम अल्पविराम की जानकारी को पढ़ते और समझते हैं।

अल्पविराम किसे कहते हैं?

अल्पविराम (Comma) का चिह्न (,) होता है।

अल्पविराम का मतलब है थोड़े समय के लिए ठहरना।

जब किसी वाक्य को पूरा करने के लिए पूर्ण विराम से पहले कम समय के लिए रुकना पड़े, तब अल्पविराम का इस्तेमाल किया जाता है।

जैसे :- “सोहन, मुझे तुमसे कुछ कहना है” और “माँ, मैं कॉलेज जा रही हूँ”

अल्पविराम का इस्तेमाल इन जगहों पर भी किया जाता है।

अल्पविराम का इस्तेमाल इन जगहों पर नहीं किया जाता हैं।

अल्पविराम के उदाहरण

1. यदि वाक्य के बीच में – पर, परन्तु किन्तु, लेकिन, तो, भी, मगर, इसलिए, अतः, क्योंकि, जिससे, वरन्, बल्कि, तथापि आदि अव्यय हो, तो उनके पहले।

जैसे :–

बोलो, मगर धीरे से।
वह आया, लेकिन चला गया।
सिर्फ पढ़ो ही नहीं, वरन् काम भी करो।

2. यदि एक ही प्रकार के शब्द या वाक्यांश आएँ ।

जैसे :– शब्दों में – राम, श्याम, मोहन और सोहन दोस्त हैं।

वाक्यांशों में — वह यहाँ आता है, पढ़ता है और चला जाता है।

3. यदि वाक्य में — यह, उसे, तब, अब, या, तो आदि लुप्त हों।

जैसे :–

मैं जो कहता हूँ, ध्यान से सुनो । ( ‘उसे ‘ – लुप्त है)

कब वह गया, कह नहीं सकता । (‘यह’ – लुप्त है )

जब जाना ही है, चले जाओ। (‘तो’– लुप्त है)

4. यदि वाक्य का आरंभ — हाँ, नहीं, बस,अच्छा,सचमुच, वस्तुतः छिः आदि से हो ।

जैसे :–

हाँ, मैं जानता हूँ । नहीं, यह तो गलत है ।

सचमुच, वह इतना बुद्धिमान् है? छिः, यह क्या कर दिया ?

नोट — अंतिम वाक्य में विस्मयादिबोधक-चिह्न भी आ सकता है। जैसे–छिः ! यह क्या कर दिया !

5. संबोधन के बाद इस चिह्न का प्रयोग करें।

जैसे :–

अरे मित्र, तुम कहाँ गए थे ?

देशवासियो, मेरे हाथ मजबूत करें

नोट – संबोधनकारक में संज्ञा के बहुवचन रूप रहने पर भी अनुस्वार ( ) का प्रयोग न करें।

जैसे :—

प्यारी बहनों, देवियों और सज्जनों, हे बालकों—अशुद्ध । प्यारी बहनो, देवियो और सज्जनो, हे बालको – शुद्ध |

6. यदि शब्द को दो-तीन बार दोहराना हो ।

जैसे :—

नही,नहीं, मैं तुम्हारी बात नहीं मान सकता ।

चलो, चलो, यहाँ कुछ नहीं मिलेगा ।

वह दूर से, बहुत दूर से आया था ।

7. तिथि में इसका प्रयोग होता है।

जैसे :–

अगस्त 15, 1947 को हमारा देश आजाद हुआ

(लेकिन–15 अगस्त 1947 को हमारा देश आजाद हुआ)

8. पत्र में संबोधन के बाद इसका प्रयोग होता है जैसे–प्रिय सुरेश,खुश रहो।

9. किसी की उक्ति के पहले-‘कि’ के स्थान पर।

जैसे :–

सोहन ने कहा कि मैं दिल्ली जाऊंगा।

सोहन ने कहा, मैं दिल्ली जाऊँगा।

10. नाम, ओहदा और पता में प्रत्येक पद के बाद इसका प्रयोग करें।

(i). प्रो. एस. के. सिंह, प्राध्यापक, हिन्दी विभाग, पटना विश्वविद्यालय, पटना, मेरे मित्र हैं।

(ii). वह कंकड़बाग, पटना, बिहार का रहनेवाला है।

FAQ

1. अल्पविराम का चिन्ह कौन सा होता है?

उत्तर :- अल्प विराम (,) का अर्थ थोड़ी सी देर के लिए रुकना होता है।

उदाहरण :- मुझे बाज़ार से किताबें, पेन्सिल, रबर आदि सामान खरीदना है।

2. अल्प विराम का प्रयोग कब किया जाता है?

उत्तर :- वाक्य में जहाँ थोड़ा रुकना हो या अधिक वस्तुओं, व्यक्तियों आदि को अलग करना हो वहाँ अल्प विराम ( , ) चिह्न का प्रयोग किया जाता है।

3. अल्पविराम कैसे लगाते हैं?


उत्तर :- जब किसी वाक्य को पूरा करने के लिए पूर्ण विराम से पहले कम समय के लिए रुकना पड़े तो उसे अल्प विराम (,) कहते हैं।

4. अल्पविराम वाक्य का उदाहरण क्या है?

उदाहरण : मैं दूध, अंडे और ब्रेड खरीदने के लिए दुकान पर गया। या मैं दूध, अंडे और ब्रेड खरीदने के लिए दुकान पर गया। यदि अर्थ स्पष्ट है तो कोई भी तरीका स्वीकार्य है, लेकिन आपके द्वारा चुने गए पैटर्न के अनुरूप होना चाहिए।

जरूर पढ़िए :
स्वरशब्दविराम चिन्ह
व्यंजनवाक्यवर्ण की परिभाषा

उम्मीद हैं आपको अल्पविराम की जानकारी पसंद आयी होगी।

यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजिए।

Exit mobile version